Airtel का सस्ता टैरिफ प्लान 558 रुपए व 149 रुपए का।
नमस्कार दोस्तो,
भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड टैरिफ प्लान लाया है जो कि Reliance Jio और Vodafone जैसी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है।
Airtel का यह सस्ता टैरिफ प्लान 558 रुपए का लांच हुआ है, इस 558 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 3GB प्रतिदिन 4जी डाटा जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) के साथ ही 100 मैसेज प्रतिदिन ग्राहकों को मिलेगा जो कि अन्य किसी दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान से ज्यादा सस्ता है।
Airtel ने इससे पहले 149 रुपए का टैरिफ प्लान लांच किया था जिसमें 2 GB प्रतिदिन 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 100 मैसेज प्रतिदिन 28 दिनों के लिए है जबकि रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 1.5 GB प्रतिदिन 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस के कॉल साथ ही 100 मैसेज प्रतिदिन 28 दिनों के लिए ही है। इसी तरह वाडाफोन के 199 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 1.4 GB प्रतिदिन 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 100 मैसेज प्रतिदिन 28 दिनों के लिए है।
इसी क्रम में vodafone के 569 रुपए वाले टैरिफ प्लान में 3 GB प्रतिदिन 4जी डाटा, 84 दिनों के लिए साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल और एसटीडी) दे रहा है लेकिन प्रतिदिन 250 मिनट का वॉइस कॉल मिल रहा है।
इस तरह भारती एयरटेल नए नए टैरिफ प्लान लाकर Reliance Jio और Vodafone जैसी टेलीकॉम कंपनियों से किफायती प्लान दे रहा है।