नमस्कार दोस्तो,
आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है जैसे कि बैंक में, नया सिम खरीदने में, सरकारी किसी काम में या फिर वेरिफिकेशन में।
![]() |
आधार कार्ड |
जितना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है उतना ही ज्यादा डर लगा रहता है की कहीं हमारे आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है या हम अपने आधार का कहां-कहां इस्तेमाल किए हैं इसकी जानकारी नहीं पता है?
आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं की कैसे पता करें पिछले 6 महीनों में आप ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां किया है या देख सकते हैं कि कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है यदि कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर पता होना चाहिए और साथ ही आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
इन स्टेप के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Step 1: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर पर जाएं। यहां https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar टाइप करें और फिर इंटर दबा दें या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद आपको Aadhaar Services पेज दिखाई देगा। यहां Enter UID/VID के सामने अपने आधार का 12 अंकों का नंबर लिखें। फिर Enter Security Code के सामने कोड भरकर Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक OTP नंबर आएगा। ध्यान रखें कि अपना OTP नंबर किसी के साथ शेयर ना करें।
Step 4: अब आप Select Date Range पर जाकर कब से कब तक का डाटा देखना है ये तय कर सकते हैं।
Step 5: इसके बाद OPT ऑप्शन पर आपको अपने मोबाइल पर आए चार अंको के OPT नंबर को डालना पड़ेगा।
इस तरह से पिछले 6 महीने महीने में अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी ले सकते हैं
Thnq sir for this imp. Infirmation
Thanks sir for this type of update b'coz aadhar is now sensitive id for every one pls update all adhar realeted enqurie