• Home
  • टेक्नोलॉजी
  • कैसे पता करें, आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी कुछ मिनटों में। Kaise pata kare, aap apne Aadhar Card ke istemal ki jankari kuch minute main.
Image

कैसे पता करें, आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी कुछ मिनटों में। Kaise pata kare, aap apne Aadhar Card ke istemal ki jankari kuch minute main.

नमस्कार दोस्तो,

आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह होने लगा है जैसे कि बैंक में, नया सिम खरीदने में, सरकारी किसी काम में या फिर वेरिफिकेशन में।
आधार कार्ड
 जितना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है उतना ही ज्यादा डर लगा रहता है की कहीं हमारे आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है या हम अपने आधार का कहां-कहां इस्तेमाल किए हैं इसकी जानकारी नहीं पता है?
 आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं की कैसे पता करें पिछले 6 महीनों में आप ने अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां किया है या देख सकते हैं कि कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है यदि कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है तो इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
 इसके लिए जरूरी है आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर पता होना चाहिए और साथ ही आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
 इन स्टेप के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Step 1: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर पर जाएं। यहां https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar टाइप करें और फिर इंटर दबा दें या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 2: इसके बाद आपको Aadhaar Services पेज दिखाई देगा। यहां Enter UID/VID के सामने अपने आधार का 12 अंकों का नंबर लिखें। फिर Enter Security Code के सामने कोड भरकर Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक OTP नंबर आएगा। ध्यान रखें कि अपना OTP नंबर किसी के साथ शेयर ना करें।

Step 4: अब आप Select Date Range पर जाकर कब से कब तक का डाटा देखना है ये तय कर सकते हैं।

Step 5: इसके बाद OPT ऑप्शन पर आपको अपने मोबाइल पर आए चार अंको के OPT नंबर को डालना पड़ेगा।

इस तरह से पिछले 6 महीने महीने में अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी ले सकते हैं
    

Releated Posts

Delete Instagram Account or Deactivate Your Instagram Account – Guide In HINDI

कैसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें या अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ दिनों के लिए बंद कैसे…

ByByyogesh (yo2update)Feb 20, 2025

Inkwire Screen Share App- Mirror/Share Screen Android to Another Android Phone -In Hindi

Screen Mirroring या Screen Sharing अपने Android Mobile से दूसरे Android Mobile पर कैसे करें?   तो INKWIRE…

ByByyogesh yadavAug 6, 2018

How to track a lost android mobile phone easily

Find lost android phone or track mobile कैसे करें – Find Your Phone App को Use करके    यदि…

ByByyogesh yadavJul 23, 2018

16 अंको का Aadhaar Virtual ID (VID) क्या है और यह Virtual ID (VID) Generate कैसे करें?

Contents 16 Digit Aadhaar Virtual ID (VID) kya hai aur Virtual ID (VID) Generate kaise kare?  आधार कार्ड…

ByByyogesh yadavJul 12, 2018
2 Comments Text
  • Anonymous says:

    Thnq sir for this imp. Infirmation

  • Unknown says:

    Thanks sir for this type of update b'coz aadhar is now sensitive id for every one pls update all adhar realeted enqurie

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top