16 Digit Aadhaar Virtual ID (VID) kya hai aur Virtual ID (VID) Generate kaise kare?
आधार कार्ड की जगह अब Virtual ID का उपयोग कर बढ़ाए सुरक्षा।जानिए कैसे?
Aadhaar card का इस्तेमाल ID Proof के तौर पर हमेशा करते हैं और Online Authentication के लिए 12 अंकों वाले Aadhaar number का use करते हैं लेकिन अब आप सब 16 अंकों वाले Aadhaar Virtual ID (VID) का उपयोग करें। परंतु मन में सवाल होगा क्यों? आखिर यह Aadhaar Virtual ID (VID) है क्या? क्या यह Virtual ID (VID) हमारे लिए Secure है? Virtual ID (VID) को Generate कैसे करें?
तो दोस्तों इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए इस लेख (Article) को अंत तक पढ़े और यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी लोगों तक पहुंचे इसलिए इस लेख (Article) को facebook, WhatsApp, Instagram पर Share जरूर करें।
 |
Aadhaar |
आज Aadhaar card number का इस्तेमाल अधिक होने के साथ ही इसका दुरुपयोग भी होने लगा है। यह आप लोगों को समाचार पत्र या टेलीविजन के माध्यम से पता चला ही होगा। क्योंकि Aadhaar से हमारी निजी जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट, बैंक, सिम कार्ड, जमीन आदि जुड़ा है और ये जानकारी किसी दूसरे के पास न जाये इसलिए आधार को और ज़्यादा सुरक्षित करने के लिए UIDIA ने Virtual ID (VID) का विकल्प दिया है ताकि आपकी निजी जानकारी, आपका Aadhaar number कोई Share ना कर सके और आप अपने Aadhaar का सुरक्षित उपयोग कर सके।
Aadhaar Virtual ID (VID) क्या है?
Aadhaar Virtual ID (VID) 16 अंको का आभासी नंबर होता है जिसे 12 अंकों वाले Aadhaar की जगह उपयोग करते हैं चुकीं Virtual ID (VID) एक आभासी नंबर है, इससे आपकी वास्तविक आधार नंबर की जानकारी किसी को नहीं हो पाती है, जिससे आपके आधार नंबर के साथ ही निजी जानकारी भी सुरक्षित हो जाती है। वर्चुअल ID जनरेट करने के बाद 16 अंकों वाला VID number आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा। VID number कुछ समय के लिए ही valid होता है। अपनी जरूरत के अनुसार आप हर बार New Virtual ID (VID) Generate कर सकते हैं या पहले वाला VID number फिर से Retrieve कर सकते हैं तो जब भी किसी Online Authentication के लिए आधार नंबर की जरूरत हो तो 16 अंकों वाले आधार वर्चुअल आईडी नंबर को ही Enter करें। इससे कोई भी आपका वास्तविक आधार नंबर नहीं पता कर सकता है।
इस तरह की जानकारी आप सभी लोगों को हमेशा मिलता रहे इसलिए Follow करना ना भूलें।
क्यों Aadhaar Virtual ID (VID) हमारे लिए सुरक्षित है?
(1) क्योंकि, VID Number 16 अंको का आभासी नंबर है जो कुछ ही समय
के लिए valid होता है।
(2) क्योंकि, Virtual ID जनरेट तभी होगा जब आप अपने रजिस्टर्ड
मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को Enter करेंगे।
(3) क्योंकि, 16 अंको वाला Virtual ID number आपके रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर पर ही प्राप्त होता है।
(4) क्योंकि, Virtual ID से कोई भी आपके वास्तविक 12 अंको वाले
आधार नंबर पता नहीं लगा सकता है
Virtual ID (VID) Generate कैसे करें?
वर्चुअल ID जनरेट करने से पहले जरूरी है कि आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास हो, तो दोस्तों नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप New Virtual ID (VID) Generate कर सकते हैं या दुबारा Virtual ID Retrieve कर सकते हैं।
स्टेप 1- Virtual ID (VID) Generate करने के लिए सबसे पहले अपने browser पर जाएं और www.uidai.gov.in Type कर Enter करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
 |
www.uidia.gov.in |
 |
Aadhaar Services |
स्टेप 3- Aadhaar Number वाले Box में 12 अंकों वाले आधार नंबर को Enter करें और Enter Security Code वाले Box में दिए गए Security Code को Enter कर Send OTP पर क्लिक करें।
 |
Enter Aadhaar Number |
स्टेप 4- अब एक OTP (One Time Password) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे Enter OTP वाले Box में Enter करें और नीचे दिए गए दो Options में से कोई एक अपने अनुसार Select कर Submit करें।
1:- Generate VID – इससे आप नयी Virtual ID Generate कर सकते
हैं।
2:- Retrieve VID – इससे आप पहले से जनरेट हुई Virtual ID (VID) Number को दुबारा प्राप्त कर सकते हैं।
 |
Enter OTP |
स्टेप 5- VID Number Successfully Generated वाला मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा और 16 अंकों वाला Virtual ID (VID) Number आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा जिसे आप अपने वास्तविक 12 अंको वाले Aadhaar Number की जगह उपयोग कर सकते हैं।
 |
VID Successfully |
दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आप को इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी। यदि कोई सवाल हो या आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए Comment Box में जरूर लिखें और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक Share करें।
Thnq sir