Amazon se paise kaise kamaye 2022 | Amazon Pay se paise kaise kamaye 2022
आप सभी amazon se paise kaise kamaye या २०२2 में Amazon Pay se paise kaise kamaye साथ ही amazon से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे होंगे तो सभी तरीको के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी हैं।
यदि आप online shopping करने की सोचते हैं तो amazon का नाम जरुर सुना होगा | आप amazon se online shopping के अलावा amazon.in आपको online money earning का भी मौका देता है।
Amazon se paise kaise kamaye 2022 |
आज के समय में अधिकतर काम online हो रहा है, online food delivery से लेकर Online Ticket Booking, Online Recharge, online बिल पेमेंट तक इसी माद्यम से हो रहा है और इसी के साथ ही घर बैठे online पैसे कमाने का भी मौका भी मिल रहा है।
वैसे आप सोच रहे है की घर बैठ कर online पैसे कैसे कमाये तो online पैसे कामने के तरीका में से एक है amazon se तो चलिए इस आर्टिकल में जानते है की अमेज़न से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी और साथ ही Amazon Pay se paise kaise kamaye in Hindi
अमेज़न क्या है? – Amazon kya hota hai?
अमेज़ॅन ई-कॉमर्स के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है Amazon एक online shopping वेबसाइट है आप सभी amazon साईट या amazon app के माध्यम से अलग अलग category के किसी भी सामन को खरीद या बेच सकते है amazon की शुरुआत जेफ बेजोस ने अमेरिका से 1994 में online book बेचने से की थी।
आप इस अमेज़ॅन ई-कॉमर्स से एक उचित दाम पर अमेजॉन प्रोडक्ट खरीद सकते है और ये सामान आपके पास तक कम से कम समय में डिलीवर हो जाता है साथ ही अमेज़न ऑनलाइन से शौपिंग कर आप अपने कुछ पैसे भी बचा सकते और कमा सकते हैं।
यदि आप सोच रहे है की amazon se kaise jude और online kamai करें तो इसके लिए amizone online e-commerce में कई प्रोग्राम है जैसे Amazon Seller, Amazon Affiliate आदि जिसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है।
अमेज़न से पैसे कैसे कमाए? – Amazon Se Paise Kaise Kamaye?
आप सोच रहे होंगे अमेज़न पर सेलर कैसे बने, ghar se kaam kaise kare, अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे और amazon ke sath business kaise kare, तो amazon.in पर आप amazon seller बनकर, Affiliate Marketing से, Amazon pay से पैसे कमा सकते है।
Amazon पर Seller बनकर पैसे कैसे कमाए?
आप सोच रहे होंगे amazon पर कैसे बेचे, amazon seller kaise bane, amazon par saman kaise beche तो इसके लिए आपके पास product होना चाहिए साथ ही नीचे दिए गए कुछ document का होना जरूरी है।
- ई-मेल ID
- मोबाइल नंबर
- जीएसटी पंजीकरण संख्या
- पैन कार्ड
- बैंक खता संख्या
ये सभी दस्तावेज है तो आप अमेज़न सेलर रजिस्ट्रेशन कर amazon seller बन सकते है इसके लिए इन स्टेप को follow करें।
स्टेप 1- Amazon India के sell on amazon पर अपना बिज़नेस register कर seller account बनाये।
स्टेप 2- अपने seller account में अपने product को लिस्ट करे।
स्टेप 3- अपने product की डिलीवरी के लिए हो सके तो amazon FBA ज्वाइन करें।
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
Amazon India में amazon associates के अंतर्गत amazon एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आता है इस पर रजिस्टर कर आप पैसे कमा सकते है।
यदि आप एक creator, publisher या blogger है तो amazon product को recommend कर product रेट पर 10% तक पैसे कमा सकते है इसके लिए ये स्टेप fallow करें।
स्टेप 1- Amazon India के become an एफिलिएट पर sign up करना होगा।
स्टेप 3- यदि आपके share लिंक से कोई भी product लेता है तो आप 10% तक पैसा earn करेंगे।
अमेज़न पे क्या है? – Amazon pay se paise kaise kamaye?
Amazon India के अंतर्गत amazon pay एक डिजिटल भुगतान करने की सुविधा है जिससे online ट्रांज़ैक्शन, merchants को पेमेंट, रिचार्ज, online बिल का भुगतान करने के साथ साथ अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
रेल टिकट, हवाई टिकट, मूवी टिकट booking के लिए online pay कर सकते हैं amazon pay को use कर cash back, reward, discount, फ्री गिफ्ट कार्ड पा सकते है और थोडा पैसा बचा सकते हैं।
1. Amazon pay And Earn से पैसे कमाएं?
Amazon pay पर आपका account है तो आप इस amazon pay app को अपने friends को रेफेर करते हैं और वो आपके referrals कोड को use करता है तो आप थोडा पैसा earn कर सकते हैं।
2. Recharge and bill payment से पैसे कमाएं?
3. Online Shopping से पैसे कमाएं?
यदि आप amazon.in पर online shopping करते है और amazon pay से payment करते है तो आपको कुछ छुट मिल जाती है इस तरह से आप amazon pay का use कर कुछ पैसे बचा सकते है।
मैं आशा करता हूँ कि इस Article में दी गयी जानकारी आप सभी को पसंद आया होगा। आप इस Article लोगों के साथ Share जरूर कीजिये। अगर आपको इस Article में कोई सुझाव देना हो तो आप Comment भी कर सकते हो।
FAQ: Amazon pay se paise kaise kamaye in Hindi | amazon hindi mein
प्रश्न 1- Amazon pay ke fayde kya hain?
उत्तर 1- Amazon pay का use कर आप लगभग सभी तरह के online पेमेंट कर सकते हैं और पैसे बचा सकते है।
प्रश्न 2- Amazon affiliate se paise kaise kamaye?
उत्तर 2- Amazon के product को अपने वेबसाइट, youtube चैनल या किसी social platform पर एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है।
प्रश्न 3- Amazon fba kya hai?
उत्तर 3- Amazon India में FBA का मतलब है Fulfilments by Amazon और seller यदि FBA Program को ज्वाइन करता है तो उसका चार्ज लगता है और amazon India उनका product अपने warehouse में रखता है जिससे product ग्राहक तक कम समय में diliver हो जाता है।