Screen Mirroring या Screen Sharing अपने Android Mobile से दूसरे Android Mobile पर कैसे करें?
तो INKWIRE Screen Share + Assist App की सहायता से आप Android Screen Mirroring या Screen Sharing कर सकते हैं।
Best Android Screen Sharing या Screen Mirroring के बहुत सारे Android App Google Play Store पर Screen Mirroring Android to Other Android टाइप कर खोज सकते हैं। जिनमें से कई App Free है। उन्ही Apps में से एक App INKWIRE Screen Share + Assist App है, जिससे आप Android फ़ोन Screen Sharing या Mirroring कर सकते हैं। Inkwire App को कैसे Google Play Store से इंस्टाल करें और इस INKWIRE Screen Share + Assist ऐप की सहायता से Android to Other Android Screen Sharing या Screen Mirroring कैसे करते हैं? आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं।
![]() |
Android Screen Mirror |
तो इस Article को अंत तक पढ़ें और अपने सुझाव नीचे दिए गए Comment Box में लिखकर जरूर बताएं साथ ही इस आर्टिकल को Share भी करें और आर्टिकल आप तक पहले पहुंचे इसलिए Bell आइकन को भी दबाएं।
आज के समय में Android फोन के यूजर दुनियाभर में सबसे ज्यादा है और समय के साथ-साथ Android फोन और इसके ऐप लगातार Update भी हो रहे है। अब टेक्नोलॉजी भी Android से संबंधित अपडेट हो रही है जैसे कि अपने स्मार्ट टीवी पर आप वाईफाई की मदद से अपने Android फोन की Screen Mirroring या Screen Sharing कर सकते हैं। यदि नॉर्मल LED TV हो तो भी क्रोमकास्ट डिवाइस या एनी कास्ट डिवाइस की मदद से अपने Android फोन की Screeen Mirror या Share कर सकते है। इसी तरह से अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप Screen पर Android Mobile Screen Mirror या Screen Share कर सकते है और ठीक इसी तरह से आप अपने Android Phone Screen को किसी दूसरे Android Phone Screen पर Screen Mirroring या Sharing कर सकते हैं। चाहे दूसरा Android Phone किसी भी जगह हो बस जरूरत होगी दूसरे Android फोन के यूजर के Permission की और Internet की।
Read Also:-
Android to Android Screen mirroring या sharing से Benefits-
Screen Sharing या Screen Mirroring के माध्यम से एक Android फ़ोन की Screen को दूसरे Android फ़ोन की Screen पर Display कर सकते हैं और अपनी Screen की एक्टिविटी को दिखा सकते हैं। यदि आपको दूर बैठे किसी व्यक्ति को कोई प्रोजेक्ट दिखाना हो और उस प्रोजेक्ट को समझाना हो तो Android Screen Mirroring आपकी मदद कर सकता है। अपने Video, Picture, Movie, File, PDF File को किसी दूसरे Android Phone की Screen को Mirror कर एक ही साथ देख सकते हैं और उस पर उसी समय बात भी कर सकते हैं।
INKWIRE Screen Share + Assist App को Download और Install कैसे करें?
Ø इस ऐप को Download और Install करने के लिए सबसे पहले अपने Android Phone में Google Play Store को Open करें।
INKWIRE Screen Share + Assist App से Android Screen mirror या share कैसे करें?
Android Screen Mirroring करने से पहले अपने Android फ़ोन और दूसरे Android फ़ोन जिस पर Screen Mirror या Share करना है, दोनों Android फ़ोन में Inkwire App Install होना चाहिए और दोनों Android फ़ोन की Internet Speed अच्छी होनी चाहिए।
1. सबसे पहले अपने Android फ़ोन में Inkwire App को ओपन करें फिर दूसरे Android फ़ोन (जिस पर Screen Mirroring करना है) में भी Inkwire App को ओपन करें।
2. अब पहले वाले Android फ़ोन के Inkwire App में Share पर क्लिक करें और दूसरे वाले Android फ़ोन के Inkwire App में Access पर क्लिक करें।
3. पहले वाले Android फ़ोन के Screen पर दिखने वाले 12 अंकों के नंबर को दूसरे वाले Android फ़ोन के Screen पर दिए गए बॉक्स में टाइप करें और फिर एक बार Access पर क्लिक करें।
![]() |
Inkwire Screen Mirror |
4. अब दोनों Android फ़ोन के Screen पर Microphone Enable के लिए पूछेगा इसे Enable करते ही पहले वाले Android फ़ोन का Screen दुसरे वाले Android फ़ोन की Screen पर दिखने लगेगा और आप Screen Mirror करते हुए बात भी कर सकेंगे।
Mirroring Screen Android to Another Android Phone -In Hindi इस वीडियो को जरुर देखें।
Read Also:-