अभी यह फीचर whatsApp के बीटा वर्जन (2.18.179) पर मौजूद है।
नमस्कार दोस्तों,
आज के समय में दुनिया के मैसेजिंग ऐप में whatsApp अपनी एक अलग पहचान रखता है और इसे बनाए रखने के लिए लगातार कुछ नए फीचर जोड़ते जा रहा है।
![]() |
यह फीचर फॉरवर्ड व ओरिजिनल मैसेज को अलग करता है। |
इस नए फीचर में आप फारवर्ड किए हुए मैसेज आसानी से पकड़ सकते हैं अभी यह फीचर whatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.18.179) पर शामिल किया गया है यदि कोई आपको मैसेज फॉरवर्ड करता है तो वह मैसेज फारवर्ड टैग लेवल के साथ आपको दिखेगा। यह फॉरवर्ड टैग, मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को दिखेगा साथ ही इस फारवर्ड टैग लेबल को हटाया नहीं जा सकता है।
इस फीचर से हम यह पता कर सकते हैं की मैसेज फारवर्ड है या ओरिजिनल।
अभी यह फीचर android प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध है, इस नए फीचर का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल में whatsApp ऐप का beta टेस्टर इंस्टॉल होना जरूरी है।
Thank you for this information.