दोस्तों,
अब आप Whatsapp Payment on UPI based सेवा का लाभ ले सकते हैं। लम्बे इंतजार के बाद आप सभी Whatsapp Users को instant payment की सुविधा Whatsapp ने प्रदान कर दी है जो Payment UPI, Google TEZ App की तरह से काम करता है। अभी Whatsapp payment से एक बार में ₹5000 तक transfer कर सकते हैं।
![]() |
Whatsapp Payment |
Whatsapp payment कैसे करें?
स्टेप 1- Whatsapp payment करने से पहले आपको अपना Bank account link करना होगा, link करते समय आपके registered mobile number पर OTP( One time password ) आएगा।
स्टेप 2- Account link होने के बाद आपको Whatsapp payment का PIN generate करना होगा, इसकी जरूरत payment करते समय हमेशा पड़ेगी।
स्टेप 3- फिर जिसे payment करना है उसे invite करना होगा या उसका Bank account detail जोड़ना होगा।
स्टेप 4- अब अपना amount ( एक बार में ₹5000 तक ) भरकर send करें और अपना PIN डालें।
स्टेप 5- QR Code generate करके भी payment कर सकते है जो QR Code Scan करने वाले को प्राप्त हो जाएगा।
इस तरह से whatsapp payment का use कर सकते हैं। ये payment फ़ीचर अभी beta version पर ही update हुआ है। ये पहले से मौजूद app जैसे BHIM, TEZ, UPI, PAYTM, MOBIKWIK की तरह से काम करता है।
दोस्तों, उम्मीद है कि आप सभी को ये Post पसंद आयी होगी। आप सभी अपने comment शेयर करे व follow करें, जिससे अच्छी Post लिखने में मदद मिल सकें।
Very Nice Information.
Thanks sir please update all type of railway system's
Wow