YouTube पर वीडियो देखें और साथ में दोस्तों से चैट भी करें।
नमस्कार दोस्तों,
Google ने अपने YouTube प्लेटफॉर्म पर ये एक नया फीचर जोड़ा है इस अपडेट फ़ीचर से अब वीडियो देखते हुए अपने दोस्तों और परिवार के लोगो से चैट कर सकते है। चाहे तो आप वीडियो देखते हुए Group Chat भी कर सकते है।
![]() |
Youtube Chat |
इस फ़ीचर का उपयोग YouTube के App और Desktop दोनों पर कर सकते है तो अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर YouTube पर चैट करे।
![]() |
Youtube Active Tab |
स्टेप 2:- अब एक्टिविटी टैब जो नीचे दिया होता है, उस पर क्लिक करें।
![]() |
Youtube shared and notification tab |
स्टेप 3:- अब शेयर्ड व नोटिफिकेशन्स दो सब हैड्स दिखेगा, इनमें से शेयर्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 4:- यहाँ पर ऊपर Contects और New Group के ऑप्शन के साथ नीचे सजेस्टेड कॉन्टेक्ट्स दिखी देगा जिन्हें इनविटेशन भेज सकते है।
![]() |
Youtube suggested contact tab |
स्टेप 5:- किसी एक सजेस्टेड कॉटेक्ट पर क्लिक करके, उस कॉन्टेक्ट के Channal पर जा सकते हैं या इनवाइट कर सकते है या ब्लॉक भी कर सकते हैं।
स्टेप 6:- फिर आप जुड़े कॉन्टेक्ट से चैट या नई ग्रुप क्रिएट कर ग्रुप चैट कर सकते है।
तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें।
Super sir
Awam
Nice bhaiya it help us to increase our knowledge
JCMH: Casino & Resort in Atlantic City – The Jam
JCMH: Casino 경기도 출장마사지 & 화성 출장샵 Resort is a casino hotel, hotel and 안동 출장샵 event center in 동해 출장안마 Atlantic City, NJ. JCMH's business center offers 여수 출장마사지 everything you need to relax and unwind.